![]() |
| Old Lady in sadness |
झुंझुनूं
पंचदेव मंदिर के पास शुक्रवार शाम निजी बस से कुचलने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब बच्ची अपनी नानी के साथ बस से नीचे उतरी। इसी दौरान चालक ने जल्दबाजी करते हुए बस चला दी। बॉडी से टकराकर बच्ची नीचे गिर गई और बस के पिछले टायर उसके ऊपर से निकल गए।सीआई हरिसिंह धायल ने बताया कि मृतका अदिति पुत्री संजय बारी का बास की रहने वाली थी। वह अपनी नानी शाहपुर की संतोष देवी के साथ झुंझुनूं आई थी। पंचदेव सर्किल पर दोनों बस से उतर गईं। संतोष देवी ने जैसे ही अदिति को नीचे उतारकर सामान संभाला, बस चल पड़ी। बस की बॉडी टकराने के कारण बच्ची सड़क पर गिर गई। बस चालक परिचालक दोनों ने ही इस पर ध्यान नहीं दिया।
बस के पिछले टायर के नीचे आने से बच्ची कुचली गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस जब्त कर ली। शव को
![]() |
| Bus Stand |


0 टिप्पणियाँ